जारी में जंगली हाथी का उत्पात, दुकान व मकान को किया ध्वस्त

City Post Live

जारी में जंगली हाथी का उत्पात, दुकान व मकान को किया ध्वस्त

सिटी पोस्ट लाइव, गुमला:  जारी प्रखंड में जंगली हाथियों का उत्पात थमने का नाम हीं नहीं ले रहा है। बीती रात गोविंदपुर पंचायत के रूद्रपुर गांव में एक जंगली हाथी ने गौतम सिंह की दुकान व जेम्स मिंज के घर को ध्वस्त कर दिया। गौतम सिंह के दुकान को ध्वस्त करने के बाद दुकान में रखे चावल,आटा , दाल एवं दुकान में अन्य सामान को खाकर व छिंट कर बर्बाद कर दिया। इसी तरह उक्त हाथी ने जेम्स मिंज के घर में रखे दो क्विंटल धान को खाकर व रौंद कर नष्ट कर दिया। इसके बाद हाथी बड़काडीह गांव पहुंचा। वहां रवींद्र नाथ शाहदेव के खेत में लगी मिर्च की फसल को भी रौंद डाला । ग्रामीणों जेम्स मिंज ने बताया कि रात्रि  में तेज बारिश के साथ गर्जन हो रहा था । इसी दौरान हाथी रात करीब दस बजे बड़काडीह जंगल की ओर से गांव में प्रवेश किया और उसके घर को ध्वस्त करने लगा। यह देख वे और उनके परिवार के सदस्य हल्ला करने लगे तो हाथी बस्ती की ओर निकल गया। हाथी बीच बस्ती में रोड के किनारे गौतम सिंह के दुकान को ध्वस्त करने लगा। सभी ग्रामीण बड़ी मशक्कत के बाद हाथी को रूद्रपुर जंगल की ओर खदेड़ने में सफल हुए। इस घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग के कर्मचारी सागर भगत,राजकुमार साहू और डुमरी फोरेस्टर मंगल उरांव पहुँच कर हाथी द्वारा पहुंचायी गयी क्षति का मुआयना किया । इन्होंने मुआवजा देने की बात करते हुए कहा कि आप आवेदन दे । हमलोग इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मुआवजा देने का काम करेगें । साथ ही वन विभाग की ओर से ग्रामीणों के बीच हाथी को भगाने के लिए फटाका का भी वितरण किया गया।

Share This Article