शहरी प्रचार वाहन को मेयर ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

City Post Live

शहरी प्रचार वाहन को मेयर ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी प्रचार वाहन को नगर निगम कार्यालय परिसर से मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस वाहन के जरिए शहर के लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में जानकारी दी जाएगी । जानकारी के अनुसार शहर के स्लम एरिया में रहने वाले लोगों को भी नगर निगम चिन्हित कर एक अच्छा आवास दिलाएगा। साथ ही जो लोग शहर में किराए पर रहते हैं, उन लोगों के लिए भी आवास योजना है । उन्हें दो से तीन लाख रुपए जमा करने के बाद शहर में आठ लाख का फ्लैट सरकार मुहैया कराया जायेगा । मेयर ने कहा कि धनबाद शहर में एक लाख विस्थापित लोगों को भी प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभ पहुंचेगा ।

Share This Article