सर्ड से पिस्का मोड़ तक 10 जून तक सड़क बन जायेगीः संजय सेठ
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: भाजपा सांसद संजय सेठ ने मंगलवार को एनएचएआई 75 पर सर्ड से पिस्का मोड़ तक सड़क का निरीक्षण किया। इस दौरान संबंधित अफसरों को सड़क की जर्जर स्थिति दिखाई। साथ ही इसे तत्काल बनाने का निर्देश दिया। मंगलवार को सेठ ने कहा सड़क की स्थिति नारकीय है। ऐसे में लोगों का गुजरना मुश्किल हो गया है। रांची की जनता के साथ ही बाहर से आने वाले लोग खासकर व्पापारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मौके पर एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अजय कुमार सिन्हा ने 10 जून तक सड़क बनाने का आश्वासन दिया। उन्होंने तत्काल काम शुरू कराने की बात कही। मौके पर सड़क निर्माण करनेवाली कंपनी के अधिकारी भी थे। इस अवसर पर सांसद के साथ प्रदेश के मीडिया प्रभारी संजय जायसवाल, सत्यनाराण सिंह, राधेश्याम सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद थे।