बाहर फँसे मजदूरों की समस्या पर अविलंब ध्यान देने की जरुरत: केएन त्रिपाठी

City Post Live

बाहर फँसे मजदूरों की समस्या पर अविलंब ध्यान देने की जरुरत: केएन त्रिपाठी

सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: प्रधानमंत्री द्वारा लॉकडाउन की अवधि बढ़ाये जाने का स्वागत करते हुए राज्य के पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने बाहर फँसे मजदूरों की समस्या पर अविलंब ध्यान देने की मांग केंद्र और राज्य सरकार से की। उन्होंने बुधवार को अपने आवास पर जानकारी देते हुए कहा कि पलामू जिले सहित राज्य भर के जो मजदूर देश के विभिन्न हिस्सों में फँसे हुए हैं सरकार को उन्हें सकुशल उनके घर तक छोड़ने की अविलंब व्यवस्था करनी चाहिए। चूंकि पिछले 22-23 दिनों से घर में बंद रहने के बाद बाहर फँसे मजदूरों में इसकी संभावना बहुत कम है कि उनमें कोरोना के कोई लक्षण होंगे ऐसे में यदि सरकार 2 दिनों के लिए भी ट्रेन चला कर सोशल डिस्टेंस को मेंटेन करते हुए मजदूरों के घरतक भेज दे तो देशभर में मजदूरों में जो आपाधापी मच रही है वह कम हो जाएगा। उन्होंने राज्य सरकार से भी अनुरोध किया कि आसपास के उन राज्यों में छोटे जगहों पर जहां ट्रेन की पहुंच नहीं है सरकार को बस बुक करा कर वहां फँसे मजदूरों को बुलाने की दिशा में कदम उठाना चाहिए।
पूर्व मंत्री त्रिपाठी ने यह भी कहा कि ट्रेन और बस से जो मजदूर आयें उन्हें संबंधित जिलों में 14 दिनों तक ˈक्‍वॉरन्‌टीन्‌ कर रखा जाये। उन्होंने कहा कि चूँकि कोरोना की लड़ाई कम से कम अगले 3 से 6 महीने तक चलने वाली है और उसके बाद भी एहतियात बरतना होगा ऐसे में जब लोग अपने घर को आ जाएंगे तो अपनी खेती-बारी व अपने घर परिवार को देख पाएंगे घर रहते हुए भी अपना जीविकोपार्जन के साधन मनरेगा व अन्य माध्यमों से कर पाएंगे जिससे इस बीमारी से लड़ाई में काफी हद तक मदद मिलेगी।

 

Share This Article