सिटी पोस्ट लाइव, देवघर: देवघर बाबा मंदिर पर आश्रित रहने वाले दुकानदारों के सब्र का बांध अब टूटने लगा है। सोमवार की सुबह सैकड़ों फुटकर दुकानदार सहित पेड़ा व्यवसायी, मनिहारी दुकानदार, बद्धि माला बेचने वाले,चूड़ा व्यवसायी आदि दुकानदारों ने अपनी मांगो को लेकर स्थानीय शिवलोक मदरसा मैदान में सैकड़ों की संख्या में जमा हुए थे। दुकान्दारों ने कहा की हम सभी दुकानदार पूरी तरह से मन्दिर पर आश्रित हैं। बीते 5 माह से हमलोगों की दुकाने बंद है। वर्तमान में भी मन्दिर खुलने का कोई आदेश नहीं है। ऐसे में हमलोगों के सामने भूखे से मरने की स्थिति आ गयी है ।
बाबा मंदिर के इर्द-गिर्द के दुकानदारों के समक्ष उत्पन्न हुई भुखमरी की समस्या
सरकार के द्वारा हमलोगों के बीच किसी प्रकार का कोई राहत सामग्री का वितरण भी नहीं किया गया है। दुकान का किराया, स्टाफ खर्च, महाजन का तगादा से हम लोग बहुत परेशान हैं । वहीं सभी ने कहा कि मन्दिर को अविलम्ब खुलवाते हुए हमलोगों को भी अपनी-अपनी दुकानें खोलने का आदेश दिया जाए। ज्ञात हो कि मन्दिर के आसपास के सभी दुकानदार की दुकानदारी मन्दिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं पर ही निर्भर है। ऐसे में लगातार बीते 5 महीने से मन्दिर बन्द रहने के कारण इनकी माली हालात काफ़ी ख़राब होते जा रही है और सब्र का बांध टूटता प्रतीत हो रहा है।