संविधान का प्रस्तावना ही हमारे संविधान की आत्मा है : न्यायाधीश

City Post Live
सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: संविधान दिवस के मौके पर गुरूवार को  धनबाद के तमाम न्यायिक पदाधिकारी अधिवक्ता व कर्मचारियों ने संविधान के प्रस्तावना को पढ़ा और उसे आत्मसात करने की शपथ ली। मौके पर जिले के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बसंत कुमार गोस्वामी ने कहा कि संविधान का प्रस्तावना ही हमारे संविधान की आत्मा है, जिसे हम अपने दिलों में आत्मसात कर लें ताकि हमसे कोई अन्याय पूर्ण कार्य ना हो सके।
उन्होंने कहा कि संविधान सही-सही कानूनों का निर्माण हुआ है, हमें आज संविधान के प्रस्तावना को याद रख न्यायिक प्रक्रिया को जनहित में करना चाहिए। इस मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरविंद कुमार पांडेय, कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश सत्य प्रकाश, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अर्जुन साव, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शशि भूषण शर्मा, अवर न्यायाधीश अरविंद कच्छप, रजिस्ट्रार अर्पित श्रीवास्तव समेत तमाम न्यायिक पदाधिकारी, अधिवक्ता व कर्मचारी उपस्थित थे।
Share This Article