अनुबंधकर्मियों की पीड़ा का संवेदनशीलता के साथ समाधान होगा: हेमन्त

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने मनरेगा कर्मचारी संघ द्वारा हड़ताल समाप्त किये जाने पर संघ के सदस्यों को धन्यवाद दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सभी अनुबंधकर्मियों की समस्याओं के निदान के लिए सरकार ने पहले ही एक उच्चस्तरीय समिति गठित कर रखी है। झारखण्डवासियों की वर्तमान सरकार सभी की पीड़ा और संवेदनाओं को प्राथमिकता पर रखकर कार्य कर रही है और सदैव करेगी। मनरेगा कर्मी 28 जुलाई से हड़ताल पर थे। गुरुवार को विभागीय मंत्री और अधिकारियों के साथ प्रोजेक्ट भवन में हुई बैठक के बाद हड़ताल वापस लेने पर सहमति बनी।

Share This Article