मौसम विभाग ने कहा, अगले तीन दिनों तक लगभग पूरे झारखंड मे बारिश होगी

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड में पिछले चौबीस घंटे मे माॅनसून  लगभग सभी जिलों मे सक्रिय रहा। इस दौरान सबसे अधिक बारिश दुमका जिले मे हुई है। मौसम विभाग ने कहा है कि अगले तीन दिनों तक लगभग पूरे झारखंड मे बारिश होगी। रांची स्थित भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एस डी कोटाल ने बताया कि सात से ग्यारह जुलाई तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश होगी। मौसम विभाग के आँकड़ों के अनुसार एक जून से अब तक राज्य के पाँच जिलों देवघर, पाकुड़,गुमला, खूंटी, और साहेबगंज मे सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई है, जबकि शेष 19 जिलों मे सामान्य से अधिक वर्षा हुई है। मौसम पूर्वानुमान में बारिश के दौरान कई स्ािानों पर वज्रपात की भी आशंका जतायी गयी है, वहीं आगामी 11 जुलाई के बाद राज्य में माॅनसून के कमजोर होने की संभावना व्यक्त की गयी है।

एचएमसीएच के आईसोलेशन वार्ड में 14 संदिग्ध भत्र्ती
हजारीबाग।  हजारीबाग मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक संजय सिन्हा  बताया कि हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आईसोलशन वार्ड में 14 संदिग्ध भर्ती हैं। जबकि फारेस्ट ट्रेनिंग सेण्टर के आइसोलेशन वार्ड में कोई संदिग्ध भर्ती नहीं है। फिलहाल जिला में 42 सक्रिय कोविड पॉजिटिव मरीज है। हजारीबाग मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में 22,आरोग्यम में 15 तथा 05 लोगों का ईलाज रिम्स राँची में किया जा रहा है। विशेषज्ञ चिकित्सक की निगरानी में संक्रमितों के स्वास्थ्य में उत्तरोत्तर सुधार हो रहा है। अस्पताल प्रबंधन की ओर से मरीजों को तीन वक्त औषधि व पौष्टिक आहार उपलब्ध कराई जा रही है। अब तक कुल 6112 मरीजों का सैंपल कोविड-19 जाँच हेतु भेजा गया है जिसमें 5462 मरीजों का कोविड-19 रिपोर्ट निगेटिव आया है एवं 493 मरीजों के सैंपल रिपोर्ट का इंतजार है। 07 जुलाई को 37 नए संदिग्ध लोगों का कोविड सैम्पल जाँच के लिए ट्रू-नेट लैब हजारीबाग भेजा गया है। जबकि रिम्स राँची में 65 लोगों का सैम्पल जाँच के लिए भेजा गया है।

Share This Article