लॉकडाउन में यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रही छात्रा की मानसिक स्थिति बिगड़ी

City Post Live

लॉकडाउन में यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रही छात्रा की मानसिक स्थिति बिगड़ी

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड के गोड्डा जिले में यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रही एक छात्रा की मानसिक स्थिति बिगड़ गयी और उसने अपने घर के ही चार मंजिला छत पर चढ़कर काफी देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा किया। छात्रा गोड्डा में प्रशिक्षु आईएएस के रूप में पदस्थापित ऋतुराज को बुलाने की मांग को लेकर घंटों हंगामा करती रही, बाद में बड़ी मुश्किल से उसे समझा कर उतारा गया। गोड्डा जिला मुख्यालय में यूपीएससी परीक्षा की महीनों से तैयारी कर रही एक छात्रा का मार्च महीने में ही अपने घर में कैद रहने के कारण मानसिक स्थिति बिगड़ गयी और वह  छात्रा अपने घर के ही 4 मंजिल छत पर चढ़ गई । चौथी मंजिल पर चढ़कर वह छात्रा काफी देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा कर रहा था और चौथी मंजिल से कूदने का धमकी भी दे रही थी ।इस हाई वोल्टेज ड्रामा देखकर लोगों का भीड़ का हुजूम लग गया । स्थानीय लोगों ने घटना के संबंध में बताया  कि लड़की यूपीएससी की परीक्षा में शामिल होना चाहती है लेकिन वैश्विक महामारी से लॉक डाउन होने की वजह से होली के पहले से वह घर में ही है ,जिसके कारण उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है । छत से कूदने की धमकी दे रही छात्रा बार-बार यही बात कह रही थी कि पुलिस को बुलाइए, आईएएस ऋतुराज सर को बुलाइए,  हमें आईएस सर से बात करना है।  यूपीएससी की तैयारी करने वाली लड़की चार मंजिल पर चढ़कर काफी देर तक हाई वोल्टेज का ड्रामा करता रहा और लड़की चिल्ला चिल्ला कह रही थी उसकी परेशानी को आईएएस ही हल कर सकता है और लड़की आईएएस ऋतुराज से मिलने की जिद कर रही थी ।

परिजनों ने बताया कि लॉक डाउन होने की वजह से छात्रा के परिजनों को काफी परेशानी भी हो रही है , जिसके कारण लड़की का इलाज करवाने वे अस्पताल भी नहीं ले जा पा रहे हैं । परिजनों ने बताया कि उन्हें यह नहीं पता कि आराम से घर में पढ़ाई कर रही  आईएएस परीक्षा  की तैयारी करने वाली लड़की की मानसिक स्थिति बिगड़ जाएगी। यह भी जानकारी मिली है कि लड़की कि परिजन कई दिनों से जादू टोना झाड़-फूंक भी करवा रहे थे। छात्रा के परिजनों द्वारा काफी मशक्कत के बाद जब से समझा-बुझाकर नीचे उतार गया, तो छात्रा ने बताया कि  एक आईएएस ही उसकी पीड़ा को समझ सकता था, इसलिए वह उनसे मिलने का आग्रह कर रही थी। बाद में परिजनों के आग्रह पर प्रशिक्षु आईएएस ऋतुराज ने भी छात्रा से मुलाका कर उसे समझाया।

Share This Article