शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ की बैठक बीबीएमकेयू विश्वविद्यालय प्रक्षेत्र में हुई
सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: झारखंड राज्य विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ की बैठक सोमवार को बीबीएमकेयू विश्वविद्यालय प्रक्षेत्र में हुई । बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष केडी तिवारी ने की । बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा की गई और छह निर्णय लिए गए । शिक्षकेतर प्रतिनिधि को साजिश के तहत विश्वविद्यालय मुख्यालय से दूसरे जगह स्थानांतरण करने को निंदनीय बताया और चेतावनी दी कि जिस दिन स्थानांतरण का पत्र निर्गत होगा , उसके दूसरे दिन से शिक्षकेतर कर्मी महाविद्यालय और विश्वविद्यालय में तालाबंदी करेंगे । उन्होंने पांचवें और छठे वेतन निर्धारण के बावजूद भी विश्वविद्यालय के उदासीन रवैया पर चिंता व्यक्त की । उन्होंने कर्मचारियों का पांचवें और छठे वेतनमान का निर्धारण अतिशीघ्र कराए जाने की मांग की । शिक्षकेतर कर्मचारियों को भी शिक्षकों की तरह सातवां वेतनमान लागू करने की मांग की । उन्होंने मेघा घोटाले में संलिप्त व्यक्तियों को दंडित करने की मांग की । साथ ही सीनेट में शिक्षकेतर कर्मचारी की सहभागिता के लिए एक सप्ताह के अंदर चुनाव कराने की मांग की । संघ ने चेतावनी दी कि एक सप्ताह के भीतर इन मांगों पर विचार नहीं किया गया तो वे विश्वविद्यालय में तालाबंदी करेंगे । बैठक में बीएसके कॉलेज मैथन के संजय कुमार झा , अंकुर गोराई , संजीव कुमार , आरएस मोर कॉलेज के शंकर रविदास , गोविंद चंद्र दास , विनोद कुमार , केबी कॉलेज बेरमो से रविंद्र कुमार , दास दुर्गा पासवान , चास कॉलेज चास से एके झा , एसएसएलएनटी महिला कॉलेज से उमाशंकर , सिंदरी कॉलेज से रामेश्वर सिंह , विनोद सिंह , चंद्र कांत राय , क्षेत्रीय सचिव भारती प्रसाद साहू के साथ केके पांडेय , जितेंद्र शर्मा , दीपक कुमार मिश्रा , किशोर लाल चौधरी के साथ अन्य मौजूद थे।