पहला कदम स्कूल परिसर में दिव्यांग जोड़े की सगाई धूमधाम से हुई

City Post Live
पहला कदम स्कूल परिसर में दिव्यांग जोड़े की सगाई धूमधाम से हुई
सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: जगजीवन नगर स्थित पहला कदम स्कूल परिसर में दिव्यांग जोड़े की सगाई धूमधाम से हुई। दिव्यांग युवक-युवती ने एक-दूसरे को अंगूठी पहनकर सगाई की रस्म की अदायगी की। अब इन जोड़े की शादी रीति रिवाज से आगामी 15 जनवरी को धनबाद गोल्फ ग्राउंड में सर्वधर्म सामूहिक विवाह के मंच पर होगी। सर्वधर्म सामूहिक विवाह समिति के अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने कहा कि पहला क़दम का यह एक सराहनीय प्रयास है। अब इन जोड़े की शादी सर्वधर्म सामूहिक विवाह के मंच पर कराई जाएगी। उन्होने बताया कि दोनों ही जोड़े को अन्य सभी जोड़े की भांति उपहार भी भेंट किया जाएगा। उन्होने बताया इसबार सर्वधर्म सामूहिक विवाह समिति 111 जोड़े का विवाह कराने जा रही है। समिति पिछले पांच वर्षों से यह विवाह समारोह आयोजित कर रही है।
Share This Article