पैनल वकीलों के तीन दिवसीय ट्रेनिंग कार्यक्रम का उद्घा्टन प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश करेंगे
सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत 30 मार्च से 1 अप्रैल तक जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में नालसा ट्रेनिंग मोड्यूल पार्ट थ्री के अंतर्गत पैनल अधिवक्ताओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन पुराना डीआरडीए हॉल में किया जाएगा । इस आशय की जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव प्रफुल्ल कुमार ने गुरुवार को दी। उन्होंने बताया कि पलामू के प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश 30 मार्च को 9:45 बजे पूर्वाह्न् कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे । उन्होंने बताया कि 30 मार्च को हिंदू विवाह अधिनियम, महिला के संपत्ति के अधिकार का प्रावधान, संपत्ति कानून के मुख्य प्रावधानों, भरण पोषण प्राप्त करने के प्रावधानों पर जानकारी दी जाएगी। पहले दिन ट्रेनर के रूप में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार प्रफुल्ल कुमार ट्रेनर अधिवक्ता सचिनदर कुमार पांडे, दीपक कुमार व सुनील मिश्रा के अलावे वरिष्ट अधिवक्ता महेंद्र तिवारी व प्रकाश रंजन होंगे । इसी तरह दूसरे दिन प्रोफेशनल एथिक्स फॉर लॉयर, लॉ ऑफ प्रॉपर्टी, प्रोपर्टी राइट ऑफ वीमेन अंडर हिंदू लॉ, कंजूमर प्रोटेक्शन एक्ट आदि विषयों की जानकारी ट्रेनर अधिवक्ता संतोष कुमार पांडेय जितेंद्र कुमार उपाध्याय, बी एन लॉ कॉलेज के प्रचार्य पंकज कुमार, सरकारी अधिवक्ता अखिलेश्वर प्रसाद, अधिवक्ता महेंद्र तिवारी व सुदेव कुमार दत्ता जानकारी देंगे । एक अप्रैल को प्रॉपर्टी राइट, एससी एसटी एक्ट कानून की जानकारी अधिवक्ता जितेंद्र कुमार उपाध्याय, महेंद्र तिवारी व संतोष कुमार पांडेय देंगे।प्राधिकरण के सचिव प्रफुल्ल कुमार ने बताया कि पलामू जिले के 142 पैनल अधिवक्ताओं को प्रशिक्षण की ब्यवस्था की गई हैं। अधिवक्ता ट्रेनड होकर लोगों को जानकारी उपलब्ध कराएंगे।