उपायुक्त ने कोरोना के नए वेरियंट ओमिक्रॉन को लेकर अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, देवघर: उपायुक्त के मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के साथ जिले में संक्रमण के प्रभाव को कम करने के उद्देश्य से लेकर किए गए कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि वर्तमान में पूरी तरह से कोरोना संक्रमण का खतरा खत्म नही हुआ है। एक फिर से कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते दायरे से हमें और भी सतर्क रहने की आवश्यकता है।

 

इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने सिविल सर्जन व संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिला के सभी प्रवेश मार्ग पर सुव्यवस्थित कोविड-19 जांच एवं वैक्सीनेशन की व्यवस्था करें, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि आगंतुक ने कोविड-19 वैक्सीनेशन कराया हुआ है साथ ही कोविड टेस्टिंग भी नेगेटिव है अन्यथा उन्हें आवश्यक क्वॉरेंटाइन में रखा जाए। आगे उपायुक्त ने संभावित लहर के आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम को कोविड से जुड़े संपूर्ण स्वास्थ्य व्यवस्था जैसे ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड, ऑक्सीजन की उपलब्धता एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं को दुरुस्त रखने की बात कही। साथ ही इस संदर्भ में उप विकास आयुक्त को अपने स्तर से एक समीक्षा बैठक आयोजित करने हेतु निदेश दिया गया।

 

उपायुक्त ने कहा कि संभावित कोरोनावायरस का नया वैरीअंट डेल्टा वैरिएंट से भी बहुत ज्यादा खतरनाक है। उन्होंने बताया कि वैज्ञानिकों के अनुसार यह संभावित वैरिएंट 30 से भी ज्यादा प्रकार के म्युटेंट उत्पन्न करने में सक्षम है। इसलिए हमें और भी सतर्कता के साथ एहतियात बरतने की जरूरत है।

 

ऑनलाइन बैठक के दौरान उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने आम जनता से कोविड-19 अनुकूल व्यवहार अपनाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि जब भी भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर निकले, मास्क अवश्य पहनें एवं सामाजिक दूरी का अनुपालन करें। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री धनंजय कुमार सिंह ने कहा कि जिस प्रकार कोविड 19 के इस नए वैरिएंट की गंभीरता को बताया जा रहा है इससे हमें निश्चित रूप से अत्यधिक सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने देवसंघ एवं कोरियासा में भी कोविड-19 टीकाकरण टीम को लगाने की बात कही। जिसपर उपायुक्त ने जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी को इस संदर्भ में आवश्यक तैयारी के लिए निर्देशित किया। आगे उपायुक्त ने कहा कि वैसे लोग जो बिना कोविड टीकाकरण कराए पेट्रोल पंप पर पेट्रोल लेने के लिए आते हैं, उन्हें पेट्रोल पंप संचालक हतोत्साहित करें। उनसे अपील करें कि वे पहले वैक्सीनेशन कराएं फिर पेट्रोल पंप पर पेट्रोल लेने के लिए आए। इस संदर्भ में जिला परिवहन पदाधिकारी एवं जिला आपूर्ति पदाधिकारी को आवश्यक व्यवस्था नियमानुसार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया उपायुक्त द्वारा दिया गया।

Share This Article