भारी बारिश से पुलिया ध्वस्त, आवागमन में भारी परेशानी

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, खूंटी: खूंटी प्रखंड की फुदी पंचायत अंतर्गत अरगोड़ी नाला में बरसों पूर्व बनी आरसीसी पुलिया शनिवार की रात हुई मूसलाधार बारिश से ढह गयी। अरगोड़ी ढोड़ा(नाला) में बनी पुलिया के ढह जाने से अरगोड़ी, नाहिलडीह, अख्ता, डुंडीडीह, कुरकुटिया, अनियातु, टकरा, हातुदामी सहित अन्य कई गांव के ग्रामीणों के समक्ष आवागमन के लिए गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है।

 

कालामाटी अरगोड़ी मार्ग में अरगोड़ी नाला में बनी उक्त पुलिया से होकर ही दर्जनों गांव के ग्रामीण कालामाटी होते हुए खूंटी, रांची आदि क्षेत्रों में आवागमन करते रहे हैं, लेकिन पुलिया के ढह जाने से सैकड़ों ग्रामीणों के समक्ष अब गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है।

 

किसी काम के सिलसिले में प्रखंड मुख्यालय खूंटी आने के लिए ग्रामीणों को अब दसमाइल अथवा चुकरू मोड़ होकर खूंटी आना होगा। इसमें ग्रामीणों को दोगुने से अधिक दूरी तय करनी पड़ेगी। ग्राम प्रधान फिलीप पहान ने बताया कि लगभग डेढ़ दशक पूर्व बनी उक्त आरसीसी पुलिया मरम्मत के अभाव में कमजोर हो गयी थी।

 

शनिवार की रात घंटों हुई मूसलाधार बारिश से अरगोड़ी नाला में उफान आ गया। नाले में आए पानी के अत्यधिक दबाव से कमजोर पड़ चुकी पुलिया सह नहीं पायी और भरभरा कर ढह गया। गांव के कल्याण मुंडा, मार्शल मुंडा, रहीम खान, भोथा मुंडा, महली टोप्पो आदि ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से सुलभ आवागमन के लिए अविलंब कोई वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग करते हुए कहा कि बीमारी के इस मौसम में अगर कोई ग्रामीण बीमार हो जाता है, तो उसे अस्पताल पहुंचाने में भी काफी दिक्कत होगी।

Share This Article