पश्चिमी चंपारण की टीम बेगूसराय को 6-0 से हराकर बनीं चैम्पियन
सिटी पोस्ट लाइव : खेल गांव बरौनी स्थित भक्तियोग पुस्तकालय बरौनी के यमुना भगत स्टेडियम में बरौनी ग्रामीण क्लब द्वारा सात दिवसीय 17 वां यमुना भगत मेमोरियल राज्य स्तरीय महिला फुटबॉल टूर्नामेंट के सातवें दिन मंगलवार को पश्चिमी चंपारण एवं मेजबान बेगूसराय के बीच खेला गया फाइनल। फाइनल मैच के मुख्य अतिथि तेघड़ा अनुमंडल पदाधिकारी डाॅ निशांत कुमार, तेघड़ा डीएसपी आशीष आनन्द, बरौनी आरपीएफ इंस्पेक्टर जावेद अहमद, संजय गौतम एवं तेघड़ा थानाध्यक्ष हिमांशु कुमार ने संयुक्त रूप दोनों खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल प्रारंभ किया गया। वहीं फाइनल समारोह में अतिथियों का स्वागत क्लब के अध्यक्ष श्रीदेव सिंह, उपाध्यक्ष चन्द्रशेखर दास, बेगूसराय फुटबाॅल संघ उपध्यक्ष राजू प्रसाद यादव, मुख्य निर्णायक चिरंजीवी कुमार ठाकुर ने अतिथियों को अंगवस्त्र से सम्मानित कर किया।
वहीं मदर टेरेसा एकेडेमी, संत केरेेंस एवं रिवर बेली स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति कर इस फाइनल मैच को और भव्य बनाया। रोमांचक फाइनल मैच के एकतरफा मुकाबले में पश्चिमी चंपारण टीम के जर्सी नंबर 10 लक्की कुमारी ने 21वें, 37 वें,54वें एवं 56 वें मिनट में चार गोल करके अपनी टीम को बढ़त दिलायी। वहीं जर्सी नंबर 7 अंशु कुमारी ने 58वें मिनट में, जर्सी नंबर 11 मनीषा कुमारी ने 61 वें मिनट में गोल कर 6-0 से विजेता बनी। वहीं दोनों ही टीमों के सभी खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी।वहीं 70 मिनट के पूरे मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाली बेगूसराय की जर्सी नंबर 16 शालिनी कुमारी को मैन ऑफ द मैच से पुरस्कृत किया गया। साथ ही पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए पश्चिमी चंपारण की जर्सी नंबर 10 लक्की कुमारी को मैन ऑफ द सिरिज के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
वहीं फाइनल मैच को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि तेघड़ा अनुमंडल पदाधिकारी डाॅ निशांत कुमार ने कहा कि खेल हमें अनुशासित जीवन जीने की कला सीखाता है।साथ ही उन्होंने खेल के इतने बड़े प्रारूप को सफलता पूर्वक समापन के लिए आयोजन समिति की प्रशंसा की।वहीं मुख्य अतिथियों के द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीम को कप एवं शिल्ड देकर सम्मानित किया।पूरे मैच में मुख्य निर्णायक एचओआर चिरंजीवी ठकुर एवं फुटबॉल संघ उपाध्यक्ष राजू प्रसाद रेफरी की भुमिका में अनुराग कुमार ,रौशन कुमार,अमन कुमार, गौतम कुमार पूरे मैच में पैनी निगाह बनाये हुए थे।मौके पर टूर्नामेंट संयोजक संजीव कुमार मुन्ना ,सचिव भोला सिंह ,अध्यक्ष श्रीदेव सिंह,उपाध्यक्ष चन्द्रशेखर दास,राहुल कुमार टुुुल्लु, अलोक कुमार राजा,सुभाष प्रसाद सिंह, विवेका सिंह, चंदन कुमार, अजीत सिंह, ज्योति कुमार, विजय कुमार, रामू चौधरी, राजेश मार्शल,मो अकबर, प्राचार्य बृजबिहारी मिश्रा, सुधीर सिंह, डॉ पिसी पाठक,समेत हजारों की संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे।
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट