कोरोना लड़ाई के लिए टीम अभिमन्यु की पहल, आईसोलेशन के लिए होटल देने की पेशकश

City Post Live - Desk

कोरोना लड़ाई के लिए टीम अभिमन्यु की पहल, आईसोलेशन के लिए होटल देने की पेशकश

सिटी पोस्ट लाइवः पूरी दुनिया आज एक वैश्विक महामारी से जूझ रही है। नाम है कोरोना वायरस। चीन में महामारी बनकर हजारों लोगों की जान ले चुके इस वायरस ने विश्व के कई देशों में एंट्री मार ली है। चीन के बाद इटली सबसे ज्यादा प्रभावित है। भारत में भी 4 लोगों की मौत हो गयी है। पूरे देश में हाई अलर्ट हैं। बिहार में भी कोरोना को लेकर हाई अलर्ट है।

एक तरफ इस अंजान खतरे से लोग डरे हुए हैं दूसरी तरफ लोग इस लड़ाई के लिए सरकार का पूरा समर्थन कर रहे हैं और पूरी तरह सरकार के साथ खड़े हैं। टीम अभिमन्यु ने भी एक ऐसी हीं पहल की है। टीम अभिमन्यु ने एक पूरा होटल आईसोलेशन वार्ड बनाने के लिए सरकार को देने की पेशकश की है।

टीम के संरक्षक अभिमन्यु यादव ने बताया कि टीम के सदस्य आशुतोष यादव ने अपने होटल विनायक इंटरनेशनल को सरकार को देने की पेशकश की है ताकि इसमें आइसोलेशन वार्ड बनाया जा सके। जाहिर है यह एक बेहद सकारात्मक कदम है। आपको बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर कई होटलों को आईसोलेशन वार्ड के रूप में तब्दील किया गया है।

Share This Article