बिहार के शिक्षकों बड़ी जिम्मेवारी, क्वारेंटाइन सेंटर का करेगें संचालन

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के नियोजित शिक्षक ढाई महीने की हड़ताल तोड़कर ड्यूटी क्या ज्वाइन किया,उन्हें सरकार ने बड़ी जिम्मेवारी दे दी है.सभी शिक्षकों को अपने विद्यालय में उपस्थित रहने और कोरोना को लेकर बने क्वारेंटाइन सेंटर के संचालन में सहयोग करने का आदेश दिया गया है. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव की ओर से जिले के डीएम को पत्र जारी किये गए पत्र में कहा गया है कि राज्य के विद्यालयों में आवश्यकतानुसार क्वारेंटाइन सेंटर बनाने एवं उसमें प्रभावित लोगों के रखने की व्यवस्था की जा रही है. जिसे लेकर इन निर्देशों के अनुपालन सुनिश्चति कराय़ा जाए.

शिक्षा विभाग के निर्देश के अनुसार सभी शिक्षक और शिक्षिकाएं अपने विद्यालय में उपस्थित रहेंगे. यदि उनके विद्यालय को क्वारेंटाइन सेंटर बनाया गया है तो उसके संचालन एवं व्यवस्था में सहयोग करेंगे.निर्देश में विकलांग और महिला शिक्षिकाओं के लिए कहा गया है कि यदि पब्लिक ट्रांसपोर्ट चालू नहीं रहने के कारण पदस्थापित विद्यालय पहुंचने में कठिनाई होती है तो अपने निवास के आस-पास के सरकारी विद्यालय में इस कार्य में योगदान देंगी और इसकी सूचना अपने विद्यालय के प्रधान तथा नियंत्रण पदाधिकारी को देंगी.

इसके साथ ही प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय में मध्याह्न भोजन योजना के तहत कार्यरत रसोईयों को भी इस कार्य में लगाये जाने का निर्देश दिया गया है.जाहिर है शिक्षकों को कोरोना संकट में एक महत्वपूर्ण जिम्मेवारी दे दी गई है.

Share This Article