मंत्री आवास के समक्ष धरना पर बैठे पारा शिक्षक की मौत
सिटी पोस्ट लाइव, दुमका: झारखंड सरकार की समाज कल्याण डॉ लुईस मरांडी के आवास के समक्ष धरना पर बैठे एक पारा शिक्षक कंचन दास की मौत हो गयी। घटना शनिवार देर रात की है। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि उक्त पारा शिक्षक की मौत ठंड लगने से हुई है। मंत्री आवास के समक्ष धरना पर पांच पारा शिक्षक बैठे थे। बताते चलें कि पारा शिक्षकों पर हुए लाठी चार्ज व पारा शिक्षकों की गिरफ्तारी के विरोध में पारा शिक्षक आंदोलन कर रहे थे। मृतक कंचन दास दुमका जिले के रामगढ़ प्रखंड की भतुड़ियाए पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय चीनाडंगाल में पारा शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। मूल रूप से जिले जरमुंडी थाना क्षेत्र के नोनीहाट बाजार के भदुवारी गांव के वासी थे और अबतक अविवाहित थे । पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने परिजनों को 25 लाख मुआवजा एवं सरकारी नौकरी देने की मांग की है। इधर पारा शिक्षक की मौत के बाद जिला प्रशासन की ओर से मंत्री के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है।