टाना भगत समुदाय को अपनी भूमि के लिए नहीं देना होगा कोई लगान
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने यह आदेश दिया कि अब से टाना भगत समुदाय को अपनी भूमि के लिए कोई लगान नहीं देना होगा। टाना भगत समुदाय के प्रतिनिधिमंडल ने आज झारखण्ड मंत्रालय में मुख्यमंत्री से मिलकर इस बाबत अनुरोध किया जिसपर तुरंत मुख्यमंत्री ने भू राजस्व विभाग के सचिव को इस आशय का आदेश निर्गत करने का निदेश दिया।