सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर मेदिनीनगर टाऊन हॉल में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. जिला जनसंपर्क कार्यालय पलामू को ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में भजन गायक राम-श्याम बन्धु ने गांधी जी के प्रिय भजन, रघुपति राघव राजाराम से वातावरण को गांधीमय कर दिया।
इसके अलावे उनके द्वारा ऐसी लागी लगन, वैष्णव जन तो तेने कहिये,वो पालन हारे निर्गुण और न्यारे जैसे कई लोकप्रिय भजन और सुनाये गये.वहीं तबला वादक रूपेश रंजन मिश्रा, बांसुरी वादक पवन शर्मा व गिटारिस्ट राकेश कुमार ने भी भजन गायकों के साथ सुर में सुर मिलाया। भजन कार्यक्रम के पूर्व उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, उप नगर आयुक्त व सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक आनंद ने गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके आदर्शों को याद किया।
प्रार्थना सभा में उप विकास आयुक्त मेघा भारद्वाज ने कहा कि इन महापुरुषों के जीवन से हम सबों को प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी सत्य और अहिंसा के पुजारी थे ऐसे में हम सभी को उनके बताये गये सिद्धांतों को अनुश्रवण करने की आवश्यकता है।