अनुमंडल पदाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर फूड वैन किया रवाना

City Post Live

अनुमंडल पदाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर फूड वैन किया रवाना

सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: लॉक डाउन के दौरान रामगढ़ जिला प्रशासन दिहाड़ी मजदूरों व असहाय लोगों को लगातार मदद पहुंचा रही है। कहीं शेल्टर होम, तो कहीं सामुदायिक किचेन का संचालन हो रहा है। शुक्रवार को एसडीओ अनंत कुमार ने फूड वैन को हरी झंडी दिखाई है। वह शहर की गलियों में रह रहे दिहाड़ी मजदूरों व ग्रामीण क्षेत्रों में रहे असहाय लोगों को गर्म भोजन परोसेगी। एसडीओ अनंत कुमार ने बताया कि इस मुश्किल घड़ी में जिला प्रशासन की पहल से जिले के सुदूर गांवों में रह रहे दिहाड़ी मजदूर,आर्थिक रूप से कमजोर, वंचित तथा असहाय लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज दो वाहनों को हरी झंडी दिखाई गई है। दोनों वाहनों के माध्यम से प्रतिदिन 1000 लोगों को गर्म भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले में विभिन्न स्थानों पर सामुदायिक किचेन चल रहा है। इस वजह से फूड वैन चालकों को रूट मैप दिया गया है। उन्हें यह पता होगा कि किधर खाना लोगों में बंट रहा है और कौन सा क्षेत्र अछूता है। जिन क्षेत्रों में यह सुविधा उपलब्ध नहीं है, यह फूड वैन उसी क्षेत्र में लोगों को भोजन उपलब्ध कराएगी।

 

Share This Article