मेदिनीनगर शहर में स्थित पलामू मेडिकल कॉलेज में शुरू हुई पढ़ाई

City Post Live
मेदिनीनगर शहर में स्थित पलामू मेडिकल कॉलेज में शुरू हुई पढ़ाई
सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: मेदिनीनगर शहर में स्थित पलामू मेडिकल कॉलेज में बुधवार से पढ़ाई शुरू हो गई। राज्य के स्वास्थ मंत्री राम चन्द्र चन्द्रवंशी ने दीप प्रज्वलित कर इसकी शुरुआत की। उन्होंने कहा कि पलामू ज़िले के मरीजों को अब बाहर नहीं जाना पड़ेगा। उनका अब समुचित इलाज हो सकेगा। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जीके सिंह ने कहा कि अभी 70 विद्यार्थियों का नामांकन हुआ है। अगले वर्ष तक पूरी निर्धारित सीटों को भरा जाएगा। उन्होंने कहा कि इस इलाके में एक मेडिकल कॉलेज की आवश्यकता थी। आने वाले दिनों में यह मेडिकल कॉलेज एक भव्य स्वरूप लेगा। मौके पर डीआईजी विपुल शुक्ला, सिविल सर्जन डॉ. जॉनएफ कैनेडी, इंदर सिंह नामधारी, भाजपा ज़िला अध्यक्ष नरेंद्र पांडेय, प्रदेश मंत्री मनोज सिंह, नगर निगम मेयर अरुणा शंकर, ज़िला परिषद उपाध्यक्ष संजय सिंह समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
Share This Article