हड़ताली नियोजित शिक्षकों ने कोरोना वायरस को लेकर चलाया जागरूकता अभियान

City Post Live - Desk

हड़ताली नियोजित शिक्षकों ने कोरोना वायरस को लेकर चलाया जागरूकता अभियान

सिटी पोस्ट लाइव : हड़ताली नियोजित शिक्षकों ने कोरोना वायरस को लेकर चलाया पटना के ग्रामीणों क्षेत्र में जागरूकता अभियान। आपको बता दे कि बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले आज बिहटा एवं मनेर प्रखण्ड में हड़ताली नियोजित शिक्षकों ने कोरोना वायरस को लेकर प्रखंड एवं पंचायत कार्यालय में जागरूकता अभियान चलाया साथ ही कोरोना वायरस के लक्षण दुष्प्रभाव और बचाव के बारे में हड़ताली शिक्षकों ने भी तमाम लोगो को इसके बारे में जानकारी दिए।

वही इस जागरूकता अभियान का संचालन कर रहे शिक्षक संघ प्रवक्ता मनोज कुमार चौरसिया ने प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी चंदन प्रसाद को बुलाकर कोरोना वायरस से बचाओ और सैनिटाइजेशन के विषय में चर्चा किया इस दौरान बीडीओ श्री प्रसाद ने ने शिक्षकों के इससे कार्यक्रम को सराहनीय बताया और उन्होंने यह भी कहा की इस हड़ताल अवधि में शिक्षक ग्रामीणों के बीच इस तरह का जो कार्य कर रहे हैं वह काफी प्रशंसनीय है ।

वही प्रखंड उप प्रमुख उपेंद्र कुमार ने हड़ताली शिक्षकों के इस कदम की प्रशंसा की और अपनी ओर से पूरा समर्थन दिया साथ ही साथ यह भी कहा कि हम लोग अपनी ओर से सरकार से यह मांग करेंगे कि हड़ताली शिक्षकों के उचित मांगों को पूरा किया जाए । इस जागरूकता अभियान में हड़ताली शिक्षकों द्वारा लोगों का हाथ धुलवाकर लाइफबॉय साबुन का वितरण किया गया।

Share This Article