स्वास्थ्य मंत्री के हस्तक्षेप पर जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल समाप्त

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के संवेदनशील पहल पर आज जूनियर चिकित्सकों ने अपना आंदोलन खत्म करते हुए हड़ताल वापस ले लिया हैं। मंत्री बन्ना गुप्ता ने स्वास्थ्य सचिव श्री के के सोन को निर्देश दिया कि इनकी मांगो पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए बातचीत कर हड़ताल को खत्म करें। इसी कड़ी में स्वास्थ्य सचिव ने जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन से बातचीत कर हड़ताल को खत्म कराया हैं।

इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री   बन्ना गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार चिकित्सकों के चेहरे पर मुस्कान देखना चाहती हैं ताकि मरीजों के चेहरे पर मुस्कान आये।उन्होंने कहा कि  संज्ञान में आया कि चिकित्सक अपने एरियर इत्यादि मांगो को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं, ये सरकार संवेदनशील हैं और जनहित के हर मुद्दे पर हमारी स्थिति और नियत साफ है इसलिए मैंने स्वास्थ्य सचिव को निर्देश दिया कि आंदोलन कर रहे चिकित्सकों से वार्ता कर उनके साथ न्याय करते हुए हड़ताल समाप्त कराए। उन्होंने हड़ताल समाप्त करने के लिए चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया है।

Share This Article