निर्धारित अवधि में नोटिस का जवाब नहीं देने वालों पर होगी कठोर कार्रवाई

City Post Live

निर्धारित अवधि में नोटिस का जवाब नहीं देने वालों पर होगी कठोर कार्रवाई

सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: बिना जरूरत वाहनों का परिचालन करने वालों के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई रविवार से शुरू कर दी गई है। लॉक डाउन की अवधि में बिना किसी वाजिब कारण घरों से निकलने वाले 53 लोगों के वाहनों को जब्त किया गया, जबकि 95 को शो-कॉज नोटिस जारी किए गये। जिले में प्रतिनियुक्त विभिन्न दंडाधिकारियों द्वारा पुलिस प्रशासन की मदद से कार्रवाई की गयी।  अपर समाहर्ता-सह-लॉक डाउन क्रियान्वयन कोषांग के वरीय पदाधिकारी प्रदीप कुमार प्रसाद ने बताया कि लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ प्रतिदिन कार्रवाई जारी है। सदर अनुमंडल मेदनीनगर क्षेत्र में 25 वाहनों को जब्त किया गया, जबकि 66 व्यक्तियों के खिलाफ धारा 188 के तहत शो कॉज नोटिस निर्गत किए गए।
छतरपुर अनुमंडल क्षेत्र में 13 वाहन जब्त हुए और 13 को शो-कॉज  नोटिस निर्गत किया गया। इसके अलावा हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र में 15 वाहनों को जब्त किया गया और 16 को शो-कॉज नोटिस जारी किए गये। जिला प्रशासन की ओर से पिछले 4 दिनों में की गई कार्रवाई में 346 व्यक्तियों को शो-कॉज नोटिस जारी किए गये। इसके विरुद्ध 140 लोगों ने अपनी जवाब प्रस्तुत की है। अपर समाहर्ता प्रदीप कुमार प्रसाद ने बताया कि जिन व्यक्तियों को शो-कॉज नोटिस जारी किया गया, उन्हें 24 घंटे के भीतर पलामू के अपर समाहर्ता सह लॉक डाउन क्रियान्वयन कोषांग के वरीय पदाधिकारी के समक्ष लिखित स्पष्टीकरण देना है। नोटिस का जवाब नहीं देने वालों के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

 

Share This Article