अखिल भारतीय ईंट एवम टाइल्स निर्माता संघ की बैठक में लिए गए कई अहम फैसले
सिटी पोस्ट लाइव : अखिल भारतीय ईंट एवम टाइल्स निर्माता संघ के पदाधिकारी एवं बिहार इट निर्माता संघ का राज्य स्तरीय सम्मेलन पटना के एसके मेमोरियल हॉल में किया गया इस सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष मुरारी जी के नेतृत्व में किया गया वही पोलूशन कंसलटेंट के इंजीनियर अध्यक्ष राजीव भाटिया ने जानकारी देते हुए कहा कि जो भी अभी के दौर में भट्टे बन रहे हैं उसमें काफी कुछ सुधार करना होगा क्योंकि 15 से 20 दिन जब मैंने सर्वे के दौरान सर्वे किया तो बहुत ही उसमें कमियां देखी गई क्योंकि उन भक्तों की स्थिति बहुत अच्छी नहीं थी.
वह बैठे अच्छे कंडीशन में बने नहीं थे अब यही करना होगा जो भी भठ्ठे बन रहे हैं उसको बनाना अनिवार्य भी है और जरूरत भी है. इस सब की वजह से बढ़िया से बढ़िया बनाए ताकि सही परिणाम निकले जो अभी हो रहा है वह एक अनाड़ी मजदूर बना रही है उसके ऊपर ध्यान देने की जरूरत है जहां हम प्रदूषण की कमी देखना चाहते हैं उसको कम नहीं कर पाएंगे उस कमी को दूर करना होगा जो भट्ठे बन रहे हैं वह मजदूर को अच्छे से अच्छे ट्रेनिंग की जरूरत है तभी वह इस काम को समझते हुए कर पाएंगे नहीं तो आगे चलकर काफी दिक्कतें आएंगी उन्होंने बताया कि 1000 से अधिक भट्ठे बनवाने का व चलाने की मैं मदद की है.
साथ ही बताया कि सीबीआरआई रुकरी की तकनीक से नक्शे द्वारा भट्ठे बनने चाहिए ना बल्कि वैसे मजदूर से बनवाएं जो तौर-तरीके नहीं जानते हो अगर इस तरीके का काम आगे भी चलता रहेगा तो उसका परिणाम सही नहीं आएगा अभी भटे बनाने के लिए सरकार को और समय देना चाहिए यह सब पर और उसमें तकनीकी मजदूर की भी जरूरत है मजदूर को और बेहतर सीखने की जरूरत है जो तकनीक अन्य देशों में है पंजाब हरियाणा जो अच्छे लेवल पर हैं वह बेहतर है उसके उसको देखते हुए उसे अपनाना चाहिए नहीं तो प्रदूषण कम नहीं हो सकता है.
वंदना कुमारी की रिपोर्ट