रांची: अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश सचिव संजय पोद्दार ने राज्य सरकार से रिम्स की स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने की मांग की है।
पोद्दार ने शनिवार को कहा कि रिम्स की व्यवस्था बहुत ही दयनीय हो गई है। रिम्स के अधिकांश जांच के मशीन कई महीनों से खराब पड़े हैं। कोई सुधि लेने वाला नहीं है, जबकि रिम्स में सालाना 450 करोड रुपये खर्च करने के बाद भी यहां की स्थिति बदहाल है। रिम्स में अल्ट्रासाउंड और एमआरआई मशीन खराब होने के कारण जांच भी बंद है। मरीजों को बाहर से महंगे दामों पर जांच करना पड़ रहा है।