सिटी पोस्ट लाइव : भाजपा पूर्वांचल प्रकोष्ठ के नव नियुक्त हरियाणा संयोजक सुजीत कुमार कैमरी का पहली बार गुरुग्राम पहुंचने पर समस्त पूर्वांचल समाज की ओर से भव्य स्वागत किया | उनके स्वागत में कादीपुर पूर्वांचल भवन में एक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया | जिसमें बीजेपी पूर्वांचल मोर्चा के अलावा विभिन्न पूर्वांचली संगठन के लोग मौजूद रहे।
अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए सुजीत कुमार कैमरी ने कहा कि हरियाणा में रह रहे पूर्वांचल के लोगों को मान सम्मान के साथ साथ उनका हक भी दिलाएंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि 15 अगस्त से पहले वे पूरे प्रदेश में कमेटी का गठन कर लेंगे और जिला अध्यक्षों की घोषणा शीघ्र कर दी जाएगी। उन्होंने यह स्वीकार किया कि जिला अध्यक्ष को लेकर गुरुग्राम में अनेक दावेदार हैं लेकिन सबकी सहमति से ही किसी को जिला अध्यक्ष बनाया जाएगा।
सूत्रों के अनुसार भाजपा पूर्वांचल प्रकोष्ठ गुरुग्राम जिला अध्यक्ष पद की दौड़ में विपिन जायसवाल, पीसी गुप्ता, धर्मेंद्र मिश्रा एवं विनोद कुमार आदि हैं। अध्यक्ष पद को लेकर यहां आपस में कोई मतभेद नहीं है। अभिनंदन समारोह में बड़ी संख्या में विभिन्न पूर्वांचली संगठन के लोगों ने आकर यह साबित कर दिया कि वे सब एक हैं।
गुरुग्राम से द्विवेदी अरविंद चंदन की रिपोर्ट