सरकार के जलशक्ति अभियान को जनशक्ति से जोड़ने की शुरुआत
सरकार के जलशक्ति अभियान को जनशक्ति से जोड़ने की शुरुआत
सिटी पोस्ट लाइव, खूंटी: सरकार के जलशक्ति अभियान को जनशक्ति से जोड़ने की शुरुआत शनिवार को मुरहू प्रखंड में हुई। जिला प्रशासन के मुखिया सूरज कुमार के सहयोग से सेवा वेलफेयर सोसाइटी ने बोरीबांध का निर्माण आदिवासी परंपरा मदईत (श्रमदान) के माध्यम से शुरू किया है। बोरी बांध का निर्माण कर ग्रामीण बारिश के जल को बचाने का प्रयास कर रहे हैं। इस कार्य में सीआरडीपी, वीकेएस, वाईएफसी का भी सहयोग प्राप्त है, लेकिन सबसे अहम भूमिका ग्रामसभा निभा रही है। शनिवार को भारी बारिश के बीच मुरहू प्रखंड की बिंदा पंचायत के जरटोनांग गांव में मदईत से बोरीबांध बनाने का काम शुरू हुआ। दोपहर बारह बजे तक दो बोरी बांध बनकर तैयार हो चुके थे। था।अन्य बांधों का निर्माण कार्य जारी है। जरटोनांग के ग्रामीणों के अनुसार बोरी बांध के बनने से गर्मी के मौसम में भी अगर चार पंप लगाकर सिंचाई की जायेगी, तो पानी कम नहीं होगा। गांव के लोग इससे रबी की फसल के औषधीय और सगंध पौघों की खेती करेंगे। ग्रामीणों ने बोरी बांध के निर्माण के लिए बढ़िया जलश्रोत वाले स्थानों का चयन किया है, जहां छह बोरी बांध और एक दूसरे नाले में दो बोरी बांध बनाये जायेंगे।