स्‍टेन स्‍वामी का मुंबई में निधन

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: रांची के नामकुम के रहने वाले  84 वर्ष के स्‍टेन स्‍वामी की मुंबई में इलाज के दौरान मौत हो गई। वे भीमा कोरेगांव मामले में मुंबई की जेल में बंद थे। उन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्‍या की साजिश रचने का भी आरोप है। भीमा कोरेगांव मामले में एनआइए यानि‍ राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी ने उनके नामकुम स्थित आवास से उनसे पूछताछ की थी। इस दौरान कई सामान बरामद किए गए थे। इसके बाद उन्‍हें एनआइए ने गिरफ्तार किया था और मुंबई ले जाया गया। तब से वे मुंबई की जेल में बंद थे।

बताया गया कि वे रविवार से ही वेंटिलेटर पर थे। आज दिन के लगभग 1:30 बजे उनकी मौत हो गई। बता दें कि मुंबई के हाई कोर्ट में उनकी जमानत पर सुनवाई हो रही थी। उन्‍होंने अपनी उम्र और बीमारी का हवाला देकर जमानत देने की गुहार लगाई थी। जस्टिस एसएस शिंदे और जस्टिस एमजे जमादार की बेंच उनकी जमानत पर सुनवाई कर रही थी। यह संयोग ही रहा कि सुनवाई के दौरान ही दिन के 2.30 बजे वरिष्ठ अधिवक्ता मिहिर देसाई ने अदालत को जानकारी दी कि उनकी मौत हो चुकी है।

Share This Article