दो स्वर्ण पदक जीतने वाली खिलाड़ी सुजाता भगत को किया गया सम्मानित

City Post Live
दो स्वर्ण पदक जीतने वाली खिलाड़ी सुजाता भगत को किया गया सम्मानित
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: स्पोर्ट्स लवर एसोसिएशन की ओर से ” हमारा संकल्प आपका विश्वास” कार्यक्रम के तहत पावर लिफ्टिंग में दो स्वर्ण पदक जीतने वाली खिलाड़ी सुजाता भगत को सम्मानित किया गया। सुजाता भगत ने चीन में चल रहे वर्ल्ड पुलिस गेम्स में शानदार प्रदर्शन कर पॉवरलिफ्टिंग बेंच प्रेस स्पर्धा और पावर लिफ्टिंग पुश पुल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर भारत का नाम पूरे विश्व मे रौशन किया है। चीन चेंडू प्रान्त में चल रही इस प्रतियोगिता में सुजाता ने दो इवेंट में हिस्सा लिया और दोनों ही में चैंपियन बनी।उल्लेखनीय है कि इससे पहले  लॉस एंजेलेस में हुए वर्ल्ड पुलिस गेम्स में भी इन्होंने दो वर्गों में स्वर्ण जीते थे। इस अवसर पर स्पोर्टस लवर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव रंजन, सचिव आशुतोष द्विवेदी, अवेदश ठाकुर, प्रशान्त कुमार, साजन बबुआन,अमित कुमार उपस्थित थे।
Share This Article