नाबालिग को मारने वाला प्रशिक्षु दारोगा को एसपी ने किया सस्पेंड

City Post Live

नाबालिग को मारने वाला प्रशिक्षु दारोगा को एसपी ने किया सस्पेंड

सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: पत्रकार के नाबालिक बेटे को हाजत में बंद कर पीटने वाला प्रशिक्षु दारोगा मुकेश कुमार साव को पुलिस अधीक्षक पालमू अजय लिंडा ने तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। विदित हो कि 18 अप्रैल को प्रशिक्षु दारोगा के द्वारा थाना में बुला कर पत्रकार धर्मेंद्र सिंह के नाबालिक पुत्र आकाश कुमार को हाजत में बंद कर लाठी से पीटकर लहूलुहान कर दिए जाने को लेकर धर्मेंद्र सिंह ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक पालमू से की थी।
जिसके बाद एसपी पालमू ने उक्त दारोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय जांच के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शम्भू कुमार सिंह को नियुक्त किया है।धर्मेंद्र सिंह की शिकायत थी कि प्रशिक्षु दारोगा मुकेश 18 अप्रैल को पिता पुत्र को थाना में बुलाने के बाद लगभग पांच घन्टा तक मेरे बेटे को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया व उसके बाद हाजत में ले जाकर लाठी से पीटकर लहूलुहान कर दिया जब बेटे की चीखने की आवाज सुनकर बचाने गया तो मेरे साथ भी अभद्र व्यवहार किया गया। जिसके बाद पालमू एसपी से न्याय की गुहार की थी।थाना प्रभारी वासुदेव मुंडा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक पालमू के आदेश से प्रशिक्षु दारोगा मुकेश को निलंबित कर दिया गया है वहीं जांच के बाद दोषी पाए जाने पर विभागीय करवाई की जाएगी।
Share This Article