एसपी ने सिविल न्यायालय परिसर का किया निरीक्षण, डीजे से की भेंट

City Post Live

एसपी ने सिविल न्यायालय परिसर का किया निरीक्षण, डीजे से की भेंट

सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: पलामू पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने सोमवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। न्यायालय परिसर के निरीक्षण में उन्होंने पलामू के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार से मुलाकात की और प्रशासनिक व न्यायिक कार्य में सहयोग का आश्वासन दिया। जिले में पदस्थापना के बाद पुलिस अधीक्षक पहली बार पलामू के जिला सिविल न्यायालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे। उन्होंने कोर्ट में प्रतिनियुक्त सुरक्षाबलों व हाजत में प्रतिनियुक्त सुरक्षाबलों से सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली और उन्हें जरूरी निर्देश दिए। एसपी ने बताया कि उनकी पूरी टीम अपराधों पर रोक लगाने के लिए अपराधियों को सजा दिलाने के लिए काम करेगी। इस मौके पर डीएसपी भोला प्रसाद सिंह, सुजीत कुमार के अलावे हाजत प्रभारी जेपी सिंह समेत पुलिस जवान उपस्थित रहे।

Share This Article