विवादों में घिरे बरकाकाना और भदानीनगर ओपी प्रभारी को एसपी ने किया लाइन क्लोज

City Post Live

रामगढ़: जिले के दो थानेदार पिछले एक पखवारे से लगातार सुर्खियों में थे। इनमें बरकाकाना ओपी प्रभारी रोशन कुमार और भदानी नगर ओपी प्रभारी सौरभ कुमार शामिल हैं। इन दोनों के द्वारा नेताओं के साथ की गई मारपीट और अभद्र व्यवहार के बाद मामला काफी तूल पकड़ लिया था। इस पूरे मामले को एसपी प्रभात कुमार ने खुद देखा और फिर जांच शुरू कर दी। जांच में दोनों थानेदार दोषी पाए गए। इसके बाद एसपी ने दोनों को ही लाइन क्लोज कर दिया।

 

गुरुवार को जब नोटिफिकेशन जारी हुआ, तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पतरातू प्रखंड के भाजयुमो नेता नितेश झा व बरकाकाना क्षेत्र झामुमो नेता प्रदीप बेदिया के साथ मारपीट व अभद्र व्यवहार करने के मामले में एसपी ने कार्रवाई की है।

 

गौरतलब है कि पतरातू प्रखंड के लपंगा पंचायत में टैंकर का दुरूपयोग और फेसबुक पर किए गए पोस्ट के मामले को लेकर भाजपा युवा मोर्चा जिला कार्य समिति सदस्य नितेश ओझा व भदानीनगर ओपी प्रभारी सौरभ कुमार के बीच काफी विवाद हो गया था। इस मामले में ही नितेश झा ने ओपी प्रभारी पर मारपीट व अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है। इसी तरह एक मामले में बरकाकाना ओपी प्रभारी रोशन कुमार ने झामुमो नेता प्रदीप बेदिया को ओपी ने बुलाकर डंडे से पिटाई की थी। दोनों मामले में एसपी से अलग-अलग शिकायत की गई थी।

Share This Article