कौशल विकास और मोमेंटम झारखंड में बड़े घोटाले का आरोप लगाते हुए झाविमो ने की सीबीआई जांच की मांग

City Post Live

कौशल विकास और मोमेंटम झारखंड में बड़े घोटाले का आरोप लगाते हुए झाविमो ने की सीबीआई जांच की मांग

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड विकास मोर्चा के प्रवक्ता योगेन्द्र प्रताप ने आरोप लगाया कि कौशल विकास और मोमेंटम झारखंड के आयोजन के नाम पर बड़ा घोटाला हुआ है। उन्होंने इसकी सीबीआई जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि विभागीय मंत्री नीरा यादव द्वारा सीएम रघुवर दास और केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान को कौशल विकास में सरकारी पैसों की बर्बादी और अनियमितता को लेकर लिखे गये पत्र से साबित हो गया है कि स्किल डवलपमेंट के नाम पर झारखंड में सरकारी पैसों की कैसे बंदरबांट की जा रही है। मोमेंटम झारखंड में भी अधिक बिल का हवाला देते हुए उनमें कुछ करोड़ कम कर खुद को पाक-साफ दिखाने का सरकार ने असफल प्रयास किया था। उन्होंने कहा कि पूरी संभावना है कि मंत्री नीरा यादव का पत्र भी किसी फाइल में गुम हो जायेगा या फिर सरकार यह कहकर उस पर पर्दा डाल देगी कि मिशन ने विभाग को तमाम खर्च का सही हिसाब दे दिया है। मंत्री नीरा यादव ने 27 फरवरी 2018 को ही 200 करोड़ के बजटीय प्रावधान में से मिशन द्वारा 140 करोड़ के बेहिसाब खर्च होने की बात कहकर फाइल लौटा दी। 26 मार्च 2018 को बगैर विवरण के फाइल भेजने पर दोबारा लौटायी गई। सवाल है कि आखिर सितम्बर 2018 में मंत्री द्वारा पत्राचार के बाद भी सरकार ने जांच में तत्परता क्यों नहीं दिखायी। साथ ही कौशल विकास का 200 करोड़ से बढ़ाकर 2018-19 में 250 करोड़ का बजट प्रावधान करना भी अचरज पैदा करता है। झाविमो की मांग है कि कौशल विकास व पूरे मोमेंटम झारखंड आयोजन की सीबीआई जांच हो जिससे सच सामने आ सके। 

Share This Article