“पर्व विशेष” : श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने हासिये पर लुढ़के लोगों के जीवन में भरे रंग

City Post Live - Desk

“पर्व विशेष” : श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने हासिये पर लुढ़के लोगों के जीवन में भरे रंग

सिटी पोस्ट लाइव : देश के सबसे बड़े सामाजिक संगठन श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष सह सहरसा जिलाध्यक्ष हरिओम सिंह के नेतृत्व में आज सहरसा संगठन के वरीय अधिकारियों के साथ करणी सैनिकों ने हासिये पर लुढ़के लोगों के बीच मिठाई,दीप और पटाखे वितरित कर,उनके बेस्वादी जीवन में रंग भरने की बेहतरीन पहल की ।वाकई संगठन का यह जज्बा देश के लिए एक नजीर है ।संगठन के लोगों ने ऊंच-नीच और अमीरी-गरीबी की सारी दीवारें गिराकर,यह पावन कार्य किया ।कार्यक्रम सम्पन्न कराने के बाद हरिओम सिंह ने कहा कि आज हमारे नेतृत्व में सैंकड़ों की संख्यां में संगठन के साथियों ने सड़क पर जुता पॉलिश करने वाले को , रेलवे पटरी पर झाड़ू लगाने वाले को,तीन पहिया रिक्सा चलाने वाले को,यात्रियों के समान उठाने वाले कुली को,दिव्यांगों को, सड़क के किनारे झुग्गी झोपड़ी में रहबसर करने वाले परिवार को, कूड़ा-कचरा साफ करने वाले को,सड़क के किनारे ठेले लगाने वाले को,घूम-घूम के अखबार बचने वाले,स्टेशन पर छोटे-छोटे भीख मांगते हुए मासूम बच्चे आदि सैकड़ों लोगो के बीच, मिठाइयाँ,मिट्टी से बने दिये, पटाखे आदि का वितरण किया ।उन्होंने कहा कि सारे लोग राजनीति करते रहें लेकिन उनका संगठन क्षात्र धर्म निभाते रहेगा ।क्षत्रिय का मतलब ही होता है सर्वसमाज के हितों की रक्षा करना और उनकी खुशियों का ख्याल रखना ।

उन्होंने आगे कहा कि श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के बिहार,झारखण्ड और दिल्ली संगठन प्रभारी सह राष्ट्रीय संयोजक दादा ठाकुर के लगातार बीमार रहने के बाद भी उनके निर्देश और मार्गदर्शन को हम सभी सर-आंखों पर रखते हैं ।दादा ठाकुर की सहमति से हमसभी ने इस कार्य को,विराट तरीके से सम्पन्न किया । हम सभी लोग माँ लक्ष्मी और गणपति बप्पा से प्रार्थना करते हैं कि दादा,जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं ।संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह शेखावत गोगामेड़ी भी दादा ठाकुर की सेहत को लेकर बेहद चिंतित रहते हैं ।दुःख की बात यह भी है कि इस खास और पावन मौके पर विकास सिंह राजपूत की कमी भी बेहद खल रही है ।

विकास सिंह राजपूत, संगठन के सहरसा जिला महामंत्री हैं ।काफी समय से वे बीमार हैं और दिल्ली में रहकर अपना ईलाज करा रहे है ।संगठन के सभी साथी,उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं ।इस अभियान में जीतू सिंह,मिट्ठू सिंह,संगम सिंह,नवनीत सिंह, शानू सिंह,प्रशांत सिंह,गुलशन सिंह,रोमन सिंह,गुडलक सिंह, राजेश सिंह,प्रतीक सिंह,विशाल सिंह,जितेन्द्र सिंह,रवि रौशन सिंह,चिंटू सिंह,सौरव सिंह, अभिषेक सिंह ,शुभम सिंह,राजा सिंह सहित कई अन्य शामिल थे । वाकई उत्साह,उमंग और रौशनी के इस महापर्व में संगठन ने बेहतरीन कार्य को अंजाम दिया है,जो समाज के अन्य संगठनों के लिए एक आईना है ।

पीटीएन न्यूज मीडिया ग्रुप के मैनेजिंग एडिटर मुकेश कुमार सिंह की “पर्व विशेष”रिपोर्ट

Share This Article