कांग्रेस के झारखंड प्रभारी आरपीएन सिंह के खिलाफ शो कॉज
कांग्रेस के झारखंड प्रभारी आरपीएन सिंह के खिलाफ शो कॉज
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह को आदर्श चुनाव आचार संहिता का हवाला देकर शो कॉज नोटिस भेजा गया है।नोडल पदाधिकारी एमसीएमसी कोषांग-सह-अनुमंडल पदाधिकारी लोकेश मिश्रा ने नोटिस जारी कर सिंह से 48 घंटे के अंदर जवाब मांगा है। मिश्रा ने नोटिस में कहा है कि 8 नवम्बर को एक दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित समाचार के अनुसार प्रेस क्लब रांची में बिना अनुमति के की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस प्रथम दृष्टया आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। शो कॉज नोटिस में कहा गया है कि अपना पक्ष स्पष्ट करें एवं क्यों न आपके खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की जाए