झारखंड अग्निशमन विभाग के कंट्रोल रूम में शॉर्ट-सर्किट से लगी आग

City Post Live
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: रांची के डोरंडा स्थित राजेंद्र चौक के समीप अग्निशामक विभाग के मुख्यालय में शुक्रवार को अचानक आग लग गयी। आग लगने से वहां कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गयी। अग्निशमन मुख्यालय के कंट्रोल रूम में बैठे कर्मियों ने कांफ्रेंस हॉल से निकलती आग कि लपटों को देखा ।इसके तुरंत बाद वहां मौजूद अग्निशमन विभाग के कर्मचारी आग बुझाने की कोशिश में जुट गये। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
सूत्रों ने बताया कि विभाग के दूसरे तल्ले का कॉन्फ्रेंस रूम पूरी तरह से जलकर राख हो गया। दूसरे तल्ले में रखे विभागीय कागजात और सामान के भी जलने की सूचना हैं। साथ ही अग्निशमन विभाग के कंट्रोल रूम में शार्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। उल्लेखनीय है कि अग्निशमन विभाग के डोरंडा स्थित मुख्यालय से पूरा झारखंड नियंत्रित होता है ।यहां अग्निशमन सह गृह रक्षा वाहिनी के डीजी बैठते हैं।

 

Share This Article