मोरहाबादी में फुटबॉल स्टेडियम के पीछे लगेंगी दुकानें

City Post Live

रांची : राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में फुटपाथ दुकान लगाने वाले दुकानदार अब बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम के पीछे दुकान लगायेंगे। इस पर सहमतति बन गयी है। मंगलवार से दुकानें स्टेडियम के पीछे शिफ्ट कर दी जायेंगी।

इस संबंध में सोमवार को रांची नगर निगम के अधिकारियों और मोरहाबादी के फुटपाथ दुकानदारों बीच इसे लेकर बातचीत हुई है। नगर निगम ने उक्त जगह का समतलीकरण भी करा दिया है।

फिलहाल बापू वाटिका से लेकर स्टेडियम के पीछे तक दुकानें लगेंगी। इस संबंध में मोरहाबादी दुकानदार संघ के अध्यक्ष कुमार रोशन ने बताया कि कई बिंदुओं पर सहमति बन गई है। आगे भी बाकी चीजों पर चर्चा होनी है। हमलोग नगर निगम और जिला प्रशासन के साथ हैं। उल्लेखनीय है कि मोरहाबादी में गैंगवार की घटना के बाद से धारा 144 लागू कर दिया गया था। वहीं दूसरी ओर चल रही दुकानों को हटाने का आदेश दिया गया था। इसके बदले में दुकानदारों को फुटबॉल स्टेडियम के पीछे बसाने को लेकर नगर निगम ने जगह आवंटित की थी, लेकिन दुकानदार वहां जाने को तैयार नहीं थे।

Share This Article