डीआरएम के निर्देश पर दुकान हटाने की नोटिस, दुकानदारों में हड़कंप

City Post Live

डीआरएम के निर्देश पर दुकान हटाने की नोटिस, दुकानदारों में हड़कंप

सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: धनबाद डीआरएम एके मिश्रा के निद्रेश पर गुरूवार को गोमो स्थित शहीद सदानंद झा रेलवे मार्केट व जगजीवन रेलवे बाजार में लगे दुकानों को हटाने की नोटिस रेल प्रशासन द्वारा चिपकाने के बाद दुकानदारों में हड़कंप मच गई। इसे लेकर गुरुवार को सभी दुकानदार मार्केट के बाहर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गए। धनबाद जिला मेंबर ऑफ कॉमर्स के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर ज्ञापन देकर दुकान ना तोड़ने की गुहार लगाई है ।
मुख्यमंत्री सोरेन ने आश्वासन दिया कि और दुकाने नहीं टूटेगी। इधर घटना को लेकर धरना पर बैठे दुकानदार काफी निराश है। दुकानदारों का कहना है कि अगर दुकान टूट गया तो जीविकोपार्जन, पढ़ाई लिखाई समेत अन्य काम कैसे होगा। धरना पर शैलेंद्र पांडेय, सोमनाथ प्रसाद, रवि रंजन ,शिव शंकर प्रसाद, ललन शर्मा, अरविंद कुमार, अशफाक खान समेत दो दर्जन से अधिक दुकानदार बैठे हुए हैं।

 

Share This Article