रांची : फिल्म ‘एक अंक’ की शूटिंग शुरू होगी मार्च में
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड के नेतरहाट में मार्च के दूसरे सप्ताह में शुरू होगी फिल्म ‘एक अंक’ की शूटिंग। डिवाइन साइन प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म के लीड रोल अभिनेता यजुवेन्द्र प्रताप सिंह और अभिनेत्री प्रीति शुक्ला निभा रही हैं। फिल्म का कुल बजट पांच करोड़ रूपये का है। इसके प्रोडयूसर सीपी शर्मा और नीरू शर्मा हैं। जिनकी यह पहली फिल्म है। फिल्म के लेखक और निर्देशक प्रभात कुमार ने सोमवार को प्रेस क्लब में आयोजित प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज देश में नदी सूख रही है। लोग मिनरल वाटर पी रहे हैं और बोतल को नदी में फेंक रहे हैं। हम नदियों और तालाबों को कैसे सुरक्षित रखें, यह फिल्म इसी पर आधारित है। उन्होंने बताया कि फिल्म के माध्यम से लोगों को नदियों और तालाबों के सरंक्षण करने के प्रति जागरूक करने का काम किया जायेगा। ताकि लोग नदियों और तालाबों के महत्व को समझें। आज देश के नदी नाला में तब्दील हो रहे हैं। नदी का पानी खत्म हो रहा है। हम आने वाले समय में पानी कहां से लायेंगे, इसके प्रति लोगों को फिल्म के माध्यम से जागरूक किया जायेगा। उन्होंने बताया कि फिल्म की पूरी शूटिंग सितम्बर महीने के अंत तक पूरी करने की योजना है। अक्टूबर में फिल्म को रिलीज करने की योजना है। फिल्म में 80 प्रतिशत कलाकार झारखंड के रहेंगे। अभिनेता यजुवेन्द्र प्रताप सिंह और अभिनेत्री प्रीति शुक्ला ने कहा कि झारखंड में फिल्म शूटिंग का लोकेशन काफी अच्छा है। यहां का मौसम भी अच्छा है। प्रीति शुक्ला ने कहा कि वह इससे पहले भी यहां शूटिंग कर चुकी हैं। यहां के कलाकारों का सहयोग उन्हें मिलता रहा है। प्रेसवार्ता में नीरू शर्मा, महुआ माजी, प्रो सुशील अंकन, निशांत साहा आदि मौजूद थे।