हिन्दू आस्था के साथ खिलवाड़ शिवसेना कतई बर्दास्त नहीं करेगी : संदीप मुख़र्जी
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: शिवसेना झारखण्ड प्रदेश के ओर से राजधानी रांची के चडरी तलाब में शनिवार को गंगा महाआरती का आयोजन किया गया है। इस भव्य गंगा महाआरती का नेतृत्व शिवसेना प्रदेश महासचिव संदीप मुख़र्जी ने किया। गंगा महाआरती के दौरान मुख़र्जी ने कहा कि आज शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे जिस समय अयोध्या सरयू तट में महाआरती किये है उसी समय उनके आदेश अनुसार झारखण्ड की राजधानी राँची में भी भव्य गंगा महाआरती किया गया। भारत में ऐसा पहली बार हुआ है कि एक ही दिन और एक ही समय हर राज्य और हर जिले में महाआरती करके एक विशाल हिन्दू एकजुटता का परिचय दिया गया है। साथ ही साथ यह भी बताया गया है कि अब भारत में हिन्दू एकजुट हो रहा है। कार्यक्रम के दौरान शिव सेना के कार्यकताओं ने हर हिंदू की यही पुकार पहले मंदिर फिर सरकार के जमकर नारेबाजी की। संदीप मुख़र्जी ने बताया की रामजन्मभूमि किसी के लिए राजनीतिक मुद्दा नहीं होना चाहिए। ये हिन्दुओ का आस्था का विषय है और हिन्दू आस्था के साथ खिलवाड़ शिवसेना कतई बर्दास्त नहीं करेगी। सन् 1992 में शिवसेना को 17 मिनट लगा था बाबरी मस्जिद गिराने में अगर पुर्ण बहुमत केंद्रीय सरकार कानून नहीं बना सकती तो शिवसैनिक किसी कोर्ट का आदेश का पालन किये बिना मंदिर बनाने का दम रखती है। इस भव्य गंगा महाआरती में सैकड़ो के संख्या में अभिजीत भौमिक, शनि साहू, पवन सोनी, अभिषेक प्रसाद, छोटू मुंडा, सुभांकर, दीपक तिवारी, बादल, आशीष, राजन, रिक्की, सनी मल्लिक, सुमित, मन्नू, उदय मुंडा, राहुल, शिवम्, अक्षय, पप्पू सोनी, रोहित ठाकुर, अजय के साथ सैकड़ो शिवसैनिक शामिल थे।