मुस्लिम समुदाय के चयनित 40 तीर्थयात्री 22 सितंबर को होंगे रवाना

City Post Live

मुस्लिम समुदाय के चयनित 40 तीर्थयात्री 22 सितंबर को होंगे रवाना

सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: पलामू जिला के मुस्लिम समुदाय के 40 चयनित तीर्थयात्रियों को अजमेर शरीफ का दर्शन कराया जायेगा। तीर्थयात्रियों को 22 सितंबर को विशेष ट्रेन द्वारा हटिया रेलवे स्टेशन से अजमेर शरीफ के लिए रवाना किया जाना है। पलामू जिला के चयनित तीर्थयात्रियों को पलामू स्थित नए समाहरणालय भवन के ब्लॉक-ए से बस द्वारा हटिया स्टेशन पहुंचाया जाएगा। तीर्थयात्रियों को पलामू से हटिया प्रस्थान करने के लिए 6:30 बजे का समय निर्धारित किया गया है। तीर्थयात्रियों को जिला मुख्यालय से अजमेर शरीफ यात्रा पूर्ण होने तक समुचित प्रबंधन एवं देखरेख हेतु लघु सिंचाई प्रमंडल, मेदिनीनगर के कनीय अभियंता मो. गुलसैश अंसारी एवं मो. साजिद को नोडल पदाधिकारी के रूप में नामित किया गया है। मो. गुलसैन अंसारी एवं मो. साजिद को जिला योजना पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर उक्त कार्यक्रम की व्यवस्था का दायित्व दिया गया है। जिला परिवहन पदाधिकारी को पलामू से तीर्थयात्रियों को हटिया स्टेशन पहुंचाने एवं तीर्थयात्रा के बाद वापस लाने हेतु एक सुरक्षित बस की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। मनातू, पांकी, छतरपुर, नौडीहा बाजार, मोहम्मदगंज एवं पिपरा के प्रखंड विकास पदाधिकारी को अपने प्रखंड के चयनित तीर्थ यात्रियों को पहचान पत्र निर्गत करते हुए 22 सितंबर को प्रातः 6:00 बजे तक पलामू स्थित समाहरणालय भवन के ब्लॉक-ए में उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।

Share This Article