एसडीओ लोकेश मिश्रा ने की बैठक, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

City Post Live
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: रांची के सदर अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ ) लोकेश मिश्रा ने सोमवार को सिल्ली के राजकीय मानभूम छऊ कला केन्द्र के बेहतर संचालन को लेकर महत्वपूर्ण मुद्दों पर बैठक की। इस बैठक में छऊ कला केन्द्र के कर्मियों और प्रतिनिधियों के साथ विभिन्न मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
छऊ नृत्य कला को लोकप्रिय बनाने तथा आम लोगों तक इसके प्रदर्शन को सुलभ बनाने के लिए विचार विमर्श किया गया। छऊ कला का प्रशिक्षण देने वाले प्रशिक्षकों का मानदेय तथा प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षुओं का मानदेय बढ़ाने पर विचार किया गया। राजकीय मानभूम छऊ कला केन्द्र सिल्ली में आधारभूत संरचना के विकास करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने पर भी चर्चा की गई। बैठक के दौरान समस्त प्रस्ताव से सम्बंधित विस्तृत रिपोर्ट पर्यटन,कला-संस्कृति, खेल कूद एवं युवा कार्य विभाग को समर्पित करने का निर्णय लिया गया।
Share This Article