रोहतास : सनबीम पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन, बच्चों ने दिखाया हुनर
सिटी पोस्ट लाइव : सनबीम पब्लिक स्कूल, डेहरी के प्रांगण में विज्ञान समाज विज्ञान कला विज्ञान प्रदर्शनी के साथ-साथ आनंद-मेला/फन फेट का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी हिमांशु कुमार पांडे ने संस्थान के निदेशक राजीव कुमार सिन्हा एवं प्राचार्य श्रीमती अनुभा सिन्हा के साथ आनंद मेला का अवलोकन किया. सर्वप्रथम मुख्य अतिथि विद्यालय के निदेशक एवं प्राचार्य ने सँयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया. विद्यालय के बच्चों ने तिलक लगाकर मुख्य अतिथि पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया.
इसके बाद प्राचार्य श्रीमती अनुभा सिन्हा ने अतिथियों अभिवावकों शिक्षकों एवं बच्चों का आभार प्रकट किया. उन्हें प्रदर्शनी का अवलोकन कराने के लिए छात्रों द्वारा लगाए गए विभिन्न तरह के प्रदर्शनी में हाइड्रोलिक क्लीन एंड पोल्यूटेड, स्मार्ट सिटी ऑटोमेटिक स्ट्रीट लाइट काफी प्रशंसनीय प्रोजेक्ट रहे आर्ट एंड क्राफ्ट के सभी कृति को मुख्य अतिथि में देखकर बेहद सराहा और शिक्षिकाओं द्वारा बनाए गए लज़ीज़ व्यंजनों का भी स्वाद लिया. मुख्य अतिथि अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी हिमांशु कुमार पांडे ने कहा कि अनुमंडल क्षेत्र में इस विद्यालय की एक अपनी पहचान किसी भी मामले में बेहतर माना जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस तरह के आनंद मेला से बच्चों में बौद्धिक विकास होता है. कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक धर्मेंद्र पांडे, अनिल सिन्हा ,अजय गुप्ता अफजल हुसैन, इख्तियार खान,एवं सविता श्रीवास्तव ने मुख्य भूमिका निभाई .
रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट