सावना लकड़ा वंचितों एवं शोषितों की आवाज के रूप में जाने जाते थे : शिबू सोरेन
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) अध्यक्ष शिबू सोरेन ने कांग्रेस के पूर्व विधायक सावना लकड़ा के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। सोरेन ने मंगलवार को कहा कि सावना लकड़ा वंचितों एवं शोषितों की आवाज के रूप में जाने जाते थे। उन्होने दिवंगत आत्मा की शांति एवं दुःख की घड़ी में उनके शुभचिंतकों को सहनशक्ति के लिए ईश्वर के प्रार्थना की है। झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष और प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन ने कहा कि सावना लकड़ा का राजनीतिक जीवन शोषितों एवं वंचितों के हक-अधिकार की लड़ाई को समर्पित रहा। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के पूर्व विधायक सावना लकड़ा का सोमवार शाम रिम्स में इलाज के दौरान निधन हो गया। वह गत कई दिनों से बीमार चल रहे थे। उनका इलाज रिम्स में चल रहा था।