लायंस क्लब ऑफ़ सासाराम एक बार फिर वर्ष 2018-19 का सर्वश्रेष्ठ क्लब घोषित

City Post Live - Desk

लायंस क्लब ऑफ़ सासाराम एक बार फिर वर्ष 2018-19 का सर्वश्रेष्ठ क्लब घोषित

सिटी पोस्ट लाइव : राँची (झारखंड) स्थित गुरुनानक हाई स्कूल के सभागार में लायंस क्लब इंटरनेशनल के 322 A के वर्ष 2018-19 के जिलापाल लायन एम॰जे॰एफ़॰माधव लखोटिया के अध्यक्षता में ज़िला अवार्ड सेरेमोनी आयोजित की गयी जिसने ज़िला 322 A के 80 क्लबों ने हिस्सा लिया। लायंस क्लब ऑफ़ सासाराम के पूर्व ज़िलापाल लायन एस पी वर्मा को विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मानित लायन लखोटिया ने पुष्पगुच्छ एवं प्रतीक चिन्ह दे कर किया। लायन माधव लखोटिया ने पूर्व जिलापाल लायन राहुल वर्मा द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

लायंस को ऑफ़ सासाराम को एक बार फिर से ज़िला 322 A का सर्वश्रेष्ठ क्लब का ख़िताब लगातार दूसरी बार लायन एम॰जे॰एफ़॰रोहित वर्मा की अध्यक्षता में मिला साथ ही चेनारी में शहीद स्मारक बनाने पर ज़िला के लेगसी प्रोजेक्ट के सूची नाम अंकित करवाने के उपलब्धि पर प्रतीक चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया। लायंस क्लब इंटर्नैशनल ने मेम्बरशीप हेतु अथक प्रयास को देखते हुए लायंस क्लब ऑफ़ सासाराम को ऐतिहासिक सदस्य जोड़ने पर भी प्रतीक चिन्ह दे कर सम्मानित किया।

लायन एम॰जे॰एफ़॰रोहित वर्मा को सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष एवं सर्वश्रेष्ठ ज़ोन चेयरपर्सन का ख़िताब से नवाज़ा गया। ज्ञात हो कि सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष का ख़िताब रोहित वर्मा को लगातार दूसरी बार लायंस क्लब इंटर्नैशनल से जनकार्य हेतु दिया गया है। लायन रोहित वर्मा के मानवता एवं जनहित कार्यों को देखते हुए जिलापाल के अप्रीशीएशन मेडल से नवाज़ा गया। इस अवार्ड समारोह में लायंस क्लब ऑफ़ सासाराम के नाम निम्नलिखित ऐतिहासिक अवार्ड दिए गए :

1. डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अप्रीशीएशन मेडल
2. ऐतिहासिक सदस्यता बढ़ाने हेतु अवार्ड
3. ज़ोन चेयरपर्सन इवैल्यूएशन award
4. नया लेगसी प्रोजेक्ट अवार्ड (चेनारी शहीद स्मारक निर्माण )
5. सर्वश्रेष्ठ ज़ोन चेयरपर्सन अवार्ड
6. सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष अवार्ड
7. लायंस क्लब इंटर्नैशनल ज़िला 322 A का सर्वश्रेष्ठ क्लब

लायंस क्लब ऑफ़ सासाराम को कुल सात अवार्ड मिलने पर क्लब के सदस्यों में ख़ुशी की लहर है तथा सभी सदस्यों का मानवता के कार्य हेतु मनोबल में इज़ाफ़ा हुआ है। इस अवार्ड समारोह में ख़ास तौर से हिस्सा लेने लायंस क्लब ऑफ़ सासाराम के लायन समरेंद्र कुमार (समीर जी), लायन सुभाष कुमार कुशवाहा , लायन अरविंद भारती, लायन प्रशांत कुमार एवं लायन धनेंद्र कुमार ने अपना बहुमूल्य समय देते हुए शरीक हुए। इस अवार्ड समारोह में लायंस क्लब ऑफ़ सासाराम को सात अवार्ड मिलने पर सभी सदस्यों ने अध्यक्ष रोहित वर्मा एवं पूरे टीम को बधाई दी।

विकाश चन्दन की रिपोर्ट

Share This Article