रोहतास : डेहरी दक्षिणी जिला परिषद क्षेत्र से नामांकन के प्रथम दिन संतोष कुमार ने भरा पर्चा

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : डेहरी प्रखंड में पंचायत चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने के बाद प्रथम दिन कल अनुमंडल कार्यालय परिसर में हो रहे जिला परिषद के नामांकन का सिलसिला आरंभ हो गया. जिसमे डेहरी दक्षिणी 30 जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र से प्रखंड के मिश्रवलिया ग्राम निवासी सन्तोष कुमार ने अपना नामांकन पत्र का पर्चा दाखिल किया.

नामांकन करने के उमीदवार संतोष कुमार कहा कि डेहरी दक्षिणी जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र 30 को विकास के क्षेत्र में बिहार में नंबर वन बनाना मेरा प्रथम उद्देश्य है. साथ ही उन्होंने कहा कि मेरे पिता रामप्रवेश सिंह डेहरी प्रखंड के प्रमुख रह चुके हैं. उनके द्वारा उस अवधि में किए गए विकास कार्यों को आज भी प्रखंड की जनता याद रखी हैं.

मैं उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों की कड़ी को और आगे बढ़ाते हुए क्षेत्र के चौमुखी विकास का संकल्प लेकर इस चुनाव समर में कूदा हूं.हमें उम्मीद ही नहीं पूरा विश्वास है कि क्षेत्र की जनता हमें अपना अपार प्यार देकर सेवा करने का मौका जरूर देगी. और अंत मे उमीदवार संतोष कुमार ने कहा कि मैं जनता द्वारा अपने ऊपर किए गए विश्वास पर सौ प्रतिशत खरा उतरूंगा जिसका मैं पूर्ण रूप से जनता को भरोसा दिलाता हूं.

रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट

Share This Article