संजय सेठ ने कहा “जरुरतमंदो को भाजपा कार्यकर्ता सेवा देते रहेंगें”

City Post Live
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: विधायक सी.पी. सिंह के आवास पर शहर के ओला एवं उबर चलाने वाले 100 जरूरतमन्द  कार चालको को आज मोदी आहार देते राँची के सांसद संजय सेठ ने कहा कि जरुरतमंदों को भाजपा कार्यकर्त्ता सेवा देते रहेंगे। उन्होंने कहा कि वक़्त के अनुसार जीने का तरीका जो आवश्यक हो उसके अनुसार अपने आप को ढाल लेनी चाहिये। विधायक सी .पी. सिंह ने कहा कि ओला एवं उबर चलाने वाले लोगो ने अपने कमिटी के माध्यम से  जरुरतमंदो की सूची हमें सौपी थी जिनको  आज हमलोग मोदी आहार देते बहुत संतोष हो रहा है।अपने छेत्र  के वैसे जरूरतमन्द लोग जिनका राशन कार्ड नहीं है और उन्हें कोई दिक्कत है तो उन्हें मदद लगातार की जा रही है।
मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि के.के. गुप्ता एवं वरुण साहु ने सामूहिक रूप से अपने एवं जनसहयोग के माध्यम से अब तक पूरे शहर में 12,500 लोगो को मोदी आहार के साथ-साथ अवश्यक्तानुसार  सैनिटाइजर,मास्क एवं ब्लीचिंग पावडर का वितरण किया है जो बहुत ही सराहनीय प्रयास है ।इनके द्वारा किये जा रहे पुनित कार्यो की जितनी भी प्रशंसा की जाय वह कम है । के.के.गुप्ता व वरुण साहु ने कहा कि हमारी कोरोना वारियर्स की टीम राँची महानगर अन्तर्गत सभी 17 मंडलो में जरुरतमंदो के बीच , शहर के टेम्पू चालको, रिक्सा चालको, मजदूरो, ठेला खोमचेवाले ,स्लम बस्तियो के गरीबो को आवश्यक सामग्रियां देने का कार्य किया है। इस अवसर पर सांसद संजय सेठ, सी पी सिंह ,आशा लकड़ा, कृपाशंकर सिंह,के.के.गुप्ता, वरुण साहु, राजु सिंह, देवेन्द्र शर्मा, सुवेश पाण्डेय, राहुल सिंह, समाजसेवी भाजपा नेता रितांकर दत्ता, सतीश यादव, तरुण जयसवाल, विनय सिंह, देवराज सिंह, अरिहित घोष, बैजू सोनी, नीलेश सिंह आदि उपस्थित थे।

 

Share This Article