अभिनंदन की  वतन  वापसी  के  बाद रवाना हुई  समझौता एक्सप्रेस

City Post Live - Desk

अभिनंदन की  वतन  वापसी  के  बाद रवाना हुई  समझौता एक्सप्रेस

सिटी पोस्ट लाइव – भारतीय वायुसेना की पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों पर कार्रवाई व वायुसेना के जांबाज विंग कमांडर पायलट अभिनंदन की वतन वापसी के बाद रविवार को समझौता एक्सप्रेस दिल्ली से अटारी के लिए रवाना हुई । इससे पहले इंडियन वायुसेना द्वारा की गई कार्रवाई के बाद पाक ने अपनी ओर से ट्रेन सेवा रद्द कर दी थी, जिसके बाद हिंदुस्तान ने भी 28 फरवरी को समझौता एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन रद्द कर दिया था.

बताया जा रहा है कि रविवार को अटारी के लिए रवाना हुई समझौता एक्सप्रेस में केवल 12 पाकिस्तानी यात्रियों ने ही टिकट बुक करवाई है. रेलवे सुरक्षा बल के इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि सभी 12 यात्री पाक के रहने वाले हैं . हमने सुरक्षा और  भी कर  दी  हैं साथ ही हर यात्री के सामान को डॉग स्कवॉड ने भी चेक किया है. वही  ट्रेन में यात्रा कर रहे एक पाकिस्तानी दंपति नसीमुद्दीन व अमीना बेगम ने बोला कि हम आगरा में अपने परिवार की एक विवाह में शामिल होने आए थे . हमारे पास 6 अप्रैल तक का वीजा था लेकिन, हमें तत्काल वापस जाने के लिए आदेश दिए गए . उन्होंने बोला कि दोनों ओर ही आतंकवाद ने अपनी जड़ें फैला रखी हैं . दोनों राष्ट्रों को एकसाथ वार्ता कर आतंकवाद को समाप्त करना चाहिए .

वहीं, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के एक ऑफिसर ने बताया कि ट्रेन पाक की ओर से रद्द की गई थी . उन्होंने बताया कि ट्रेन प्रातः काल 3 बजे अटारी पहुंच जाएगी . आखिरी बार इस ट्रेन में 27 लोगों ने यात्रा की थी, जिनमें से 3 यात्री इंडियन थे . वहीं, बाकी के सारे यात्री पाक के निवासी थे . बता दें कि समझौता एक्सप्रेस हर सप्ताह बुधवार व रविवार को दिल्ली से अटारी के लिए रवाना होती है . हिंदुस्तान व पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने पर दोनों राष्ट्रों के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस की सेवाओं को इंडियन रेलवे ने फिल्हाल 03 मार्च तक रद्द करने की घोषणा की थी .

1976 में चलाई गई थी ये रेलगाड़ी 

22 जुलाई 1976 को अटारी-लाहौर के बीच इस ट्रेन की आरंभ की गई थी . समझौता एक्सप्रेस अटारी-वाघा के बीच केवल तीन किलोमीटर का सफर तय करती है . 1971 के युद्ध के बाद तत्कालीन इंडियन पीएम इंदिरा गांधी व उनके समकक्ष जुल्फिकार अली भुट्टो के बीच शिमला समझौता हुआ था . इसी के तहत हिंदुस्तान व पाक के बीच रेल संपर्क बनाने पर हामी भरी गई थी . चूंकि अटारी से लाहौर तक रेल मार्ग पहले से ही मौजूद था, इसलिए समझौता एक्सप्रेस को प्रारम्भ करने में कोई रुकावट नहीं आई थी .

ट्रेन रविवार को हिंदुस्तान की ओर से चलेगी जबकि पाक की ओर से यह सोमवार को वापसी यात्रा के लिए लाहौर से चलेगी .हिंदुस्तान की ओर से ट्रेन दिल्ली से अटारी के लिए व पाक की ओर से ट्रेन लाहौर से वाघा तक चलती है .लाहौर से यह ट्रेन सोमवार व गुरुवार को वाघा के लिए रवाना होती है .

अनामिका सिंह कि रिपोर्ट

TAGGED:
Share This Article